सहारनपुर. उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। कोतवाली बेहट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लूट की योजना बना रहे बदमाशो की घेराबंदी पर पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार लिया है। दरअसल पूरा मामला जनपद सहारनपुर की कोतवाली बेहट इलाके का है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ बेहट रामकरण सिंह ने बताया कि कोतवाली बेहट पुलिस इंस्पेक्टर किरणपाल सिंह को सूचना मिली कि कुछ बदमाश अब्दुल्लापुर रोड पर महाड़ी के पास लूट की योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर बेहट मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर 4 बदमाशो को दबोच लिया।
सीओ ने पकड़े गए बदमाशो के नाम शौकीन पुत्र इसहाक निवासी गांव मदनपुरा थाना बिहारीगढ़, जाबिर पुत्र इरशाद निवासी चांडी, मोबीन पुत्र इनाम निवासी रोगला हथौली व परवेज पुत्र जरीन निवासी पथरवा थाना बेहट बताएं है। पकड़े गए बदमाशो के कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व तीन चाकू बरामद हुए है।
बदमाशो को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर किरणपाल सिंह, एसआई नरेंद्र सिंह,एसआई प्रदीप कुमार चीमा, हैड कांस्टेबल मौहम्मद कामिल, कांस्टेबल अंकित तोमर, संदीप कुमार, कपिल राठी शामिल रहे। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशो को कोर्ट में पेश किया है।