सहारनपुर को मिलेगी नई यूनिवर्सिटी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रखेंगे आधारशीला…

केंद्रीय गृहमंत्री सोमवार को सहारनपुर में मौजूद रहेंगे। गृहमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद रहने वाले हैं। सहारनपुर के पुवारका में बीजेपी के इन तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी जाएगी।

सोमवार की सुबह 10 बजे गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता राजकीय वायुयान द्वारा 11:55 पर सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। दोपहर 12:10 बजे से 12:50 बजे तक का का समय गृहमंत्री के एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए आरक्षित रखा गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री सहित गृहमंत्री 01 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

बता दें कि 1:00 बजे से 2:30 तक का समय शिलान्यास कार्यक्रम एवं जनसभा के संबोधन के लिए तय किया गया है। पुनः 3 बजे सरसावा एयरपोर्ट से राजकीय वायुयान द्वारा मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना होंगे। सहारनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा एक यूनिवर्सिटी की सौगात सहारनपुर वासियों को दी गई है सहारनपुर का सुंदरीकरण व सड़कों के चौड़ीकरण का भी शिलान्यास सहारनपुर वासियों को तोहफे के रूप में मिला है। सहारनपुर को बेहतरीन व खूबसूरत बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर वासियों को एक जबरदस्त सौगात दी है।

Related Articles

Back to top button