अंबेडकरनगर: प्रदेश में पांचवे चरण का मतदान कल यानी रविवार को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा. लेकिन अब अंतिम आने वाले दो चरणों के लिए प्रचार लगातार जारी है इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आंबेडकर नगर पहुंचे और जनसभा की. मुख्यमंत्री ने यहाँ पर समाजवादी पार्टी पर ताबरतोड़ कई हमले बोले सीएम योगी ने कहा कि सपा सैफई सिर्फ खानदान का विकास चाहती है उनका नारा, सब कुछ सैफई परिवार को मिले.
सपा ने रामभक्तों का अपमान किया है. सपा सरकार में दंगे हुआ करते थे दंगे होते गए,यूपी बदनाम होता गया. अपने सम्बोधन में सीएम ने कहा कि वो आज हनुमान जी की गदा लेकर घूम रहे है ,उनका नारा सबका साथ,सैफई परिवार का विकास है. ये कथित समाजवादी लोग हैं. उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले बिजली नहीं मिलती थी यूपी में आज कोई भेदभाव नहीं हो रहा है.
आगे कहा सपा-बसपा सरकार में वैक्सीन ब्लैक होती. बसपा सुप्रीमो मायावती को आड़े हाथों लेते हुए सीएम ने कहा कि हाथी का पेट इतना बड़ा है कि प्रदेश के गरीबों का सारा राशन वही खा जाता. ऐसे लोगों के लिए हमने बुलडोजर बनाया है.
बताते चलें की प्रदेश में पांचवे चरण का मतदान कल होगा, बाकि बचे दो चरणों के लिए सभी राजनितिक पार्टियां लगातार मैदान में है.
आने वाले 2 मार्च को और 7 मार्च को पूर्वांचल में चुनाव है जिसको लेकर कोई भी राजनितिक दल रिस्क नहीं लेना चाहता यही कारण है की सभी की निगाहे पूर्वांचल के वोटर्स पर टिकी हैं. भाजपा के लिए पूर्वांचल फतह करना एक अग्नि परीक्षा है क्यो कि खुद सीएम योगी यहां गोरखपुर की सीट से मैदान में है. प्रदेश में 7 चरणों में होने वाले मतदान में 4 चरण के मतदान हो चुके है पांचवे चरण का मतदान कल 27 फ़रवरी को होगा. आने वाले 2 और 7 मार्च को आखिरी दो चरणों के मतदान है. वोटों की गिनती 10 मार्च को एक साथ होगी.