
डेस्क. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान इन दिनों अपने काम से ब्रेक लेकर वेकेशन मनाने बाहर निकली है। वह इन दिनों लंदन मे अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ वेकेशन फुल ऑन एन्जॉय करते नजर आ रही हैं। करीना कई बार जाहिर कर चुकी हैं कि उनका फेवरेट वेकेशन स्पॉट लंदन है और इस बार भी उन्होनें अपने वेकेशन का स्पॉट लंदन ही चुना हैं।
एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने वेकेशन से पति सैफ अली खान और बच्चे तैमूर-जैद के साथ झलकियां शेयर करती रहती हैं। हाल में, उन्होनें वेकेशन की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसमें पहली फोटो में करीना पति सैफ के साथ एक बीच के किनारे कैफे मे बैठ कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। इस दौरान करीना ब्लू-व्हाइट शर्ट पहने हुए नजर आ रही हैं। वहीं, सैफ ब्लू शर्ट और कैप में अच्छे लग रहे हैं।
दूसरी फोटो करीना-सैफ के बड़े बेटे तैमूर अली खान की है, जिसमें तैमुर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। वही तीसरी फोटो मे करीना ने बीच का नजारा दिखाया हैं। करीना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘समर लंच।’फैन्स भी इन फोटोस पर प्यार बरसा रहे हैं।









