
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि के बाद पूरा सैफई शोक में डूबा है।अपने नेता मुलायम सिंह यादव को याद कर सैफई अब भी आंसू बहा रहा है। जहाँ एक तरफ गुरुवार को पूरे देश में करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ पूरा सैफई गांव शोक में डूबा हुआ हैं। पूरे सैफई में करवा चौथ के त्यौहार को लेकर कोई हलचल नहीं हैं।
सैफई के ग्राम प्रधान रामफल बाल्मिकी और उनकी पत्नी ने बताया कि पूरे गांव में कोई भी करवा चौथ का त्यौहार नहीं मना रहा है। त्यौहार के नाम पर आज सिर्फ कुछ जरुरी औपचारिकताएं ही पूरी की जा रही हैं।
बतादें कि बीते सोमवार को लम्बी बीमारी के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेताजी का निधन हो गया था। जिसके बाद से मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रदेशभर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता शोक में डूबे हुए हैं।









