
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का काम तेजी से चल रहा है। स्टेडियम का काम करीब 75 प्रतिशत पूरा हो गया है, तो वहीं क्रिकेट का स्वरूप भी अब दिखने लगा है। करीब 450 करोड़ की लागत से वाराणसी के गंजारी में बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का स्वरूप दिखते ही या सुर्खियों में बन गया। स्टेडियम के फ्लड लाइट की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। दअरसल फ्लड लाइट को लगाने के लिए त्रिशूल का आकार दिया गया है, जो करीब 2 किलोमीटर की दूरी से ही दिख रहा है। भगवान शिव के त्रिशूल के आकार पर लगे फ्लड लाइट की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वही भगवान शिव के त्रिशूल के आकार पर फ्लड लाइट और स्टेडियम के मुख्य गेट को डमरू का आकार दिए जाने पर संतो ने खुशी जताया है। उन्होंने काशी में भगवान शिव के त्रिशूल और डमरू को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में लगाए जाने पर सुमेरु पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने BCCI और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।




2026 में बनकर तैयार होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, बनाई जा रही है 14 पीच…
वाराणसी के गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का कार्य करीब 75 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। इस स्टेडियम में करीब 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। स्टेडियम में करीब 14 पीच बनाया जा रहा, जो स्टेडियम के अंदर और बगल में प्रैक्टिश ग्राउंड में बन रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम भगवान शिव के नाम पर रखा जा सकता है, जबकि 2026 में T- 20 मैच से इसका उद्घाटन शुरू करवाए जाने की चर्चा है। स्टेडियम के उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जाने की उम्मीद है।








