बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और पूजा हेगड़े की ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग मुंबई के विले पार्ले में शुरू हो गई है, सलमान ने फिल्म से अपना पहला लुक भी साझा किया। वहीं सभी भाषाओं में सबसे अधिक मांग वाली अभिनेत्रियों में से एक, पूजा हेगड़े ने भी सोशल मीडिया पर खान के सिग्नेचर वाला फ़िरोज़ा ब्रेसलेट की एक तस्वीर के साथ शूटिंग शुरू करने की घोषणा की।
शनिवार को, सलमान खान ने ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों पर फिल्म से अपना पहला लुक साझा किया और जिसमें वह ब्लैक डेनिम जैकेट और लंबे बालों में नजर आ रहे हैं। और इसके साथ ही उन्होंने लिखा”मेरी नई फिल्म की शूटिंग शुरू” बता दे कि इस फिल्म में सलमान और पूजा हेगड़े के अलावा मुख्य भूमिका में तेलुगु अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती भी हैं।
वहीं इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं वहीं बता करे अगर दोनो स्टार के वर्कफ्रंट की तो सलमान खान टाइगर 3′ में नजर आएंगे। जबकि पूजा हेगड़े ‘सर्कस’ में रणवीर सिंह के साथ तो ‘एसएसएमबी28’ में महेश बाबू के साथ नजर आएंगी