सलमान खान को लॉरेंस के नाम से फिर धमकी, मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को धमकी भरा मैसेज

मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को धमकी भरा मैसेज भेजा. धमकी में कहा कि,सलमान मंदिर में जाकर माफी मांगे. लॉरेंस के नाम से 5 करोड़ की रंगदारी भी मांगी गई है.

मुंबई- बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और लॉरेंस के बीच में चल रही तनातनी अभी भी जारी है. अब जानकारी मिल रही है कि सलमान खान को लॉरेंस के नाम से फिर धमकी मिली है.

बता दें कि मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को धमकी भरा मैसेज भेजा. धमकी में कहा कि,सलमान मंदिर में जाकर माफी मांगे. लॉरेंस के नाम से 5 करोड़ की रंगदारी भी मांगी गई है.

जानकारी के लिए ये भी बता दें कि इससे पहले भी झारखंड के एक व्यक्ति ने सलमान खान को धमकी भरे मैसेज भेजकर माफी मांगी थी. इस व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए मामले को निपटाने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की थी. सलमान 1990 के दशक में काले हिरण के कथित शिकार के कारण लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निशाने पर रहे हैं.

इतना ही नहीं अभी कुछ दिन पहले सलमान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में उनके कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाबा सिद्दीकी पहले कांग्रेस के नेता थे. इसके बाद वह एनसीपी में शामिल हो गए थे. उनकी हत्या 12 अक्टूबर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की थी और उनकी हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी.

Related Articles

Back to top button