
समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर यूपी के ADG LO प्रशांत कुमार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक राजनैतिक दल के अध्यक्ष पुलिस मुख्यालय आए थे. जो अधिकारी मौजूद थे उनसे उनकी वार्ता हुआ. अखिलेश यादव ने मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी की वजह पूछी थी. इसपर पुलिस अधिकारी ने उन्हें स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराई.
ADG LO प्रशांत कुमार ने कहा कि इसके बाद उनको चाय पीने का भी ऑफर किया गया और उन्होंने चाय पिया भी. प्रशांत कुमार ने सपा प्रमुख को जानकारी दी कि लखनऊ पुलिस के द्वारा जो नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है, इस संबंध में उनके द्वारा अलग से प्रेस रिलीज जारी की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि शांति व्यवस्था भंग होने के पूरे आसार थे, इसी आधार पर लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई की है.
अखिलेश द्वारा पुलिस की चाय को ना कहने वाले वायरल वीडियो से जुड़े सवाल पर ADG LO ने कहा कि उस समय जो भी सक्षम अधिकारी यहां मौजूद थे, सबके सामने उन्होंने चाय पिया. ऐसे भी जब कोई इतने बड़े मुख्यालय पर आता है, तो इस तरह की एक बेसिक गरिमा होती है. उनके साथ हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी कायदे से पेश आए. सभी वरिष्ठ अधिकारी स्वयं वहां मौजूद थे. अखिलेश को पूरी बातें बताई गईं और उसके बाद से वो संतुष्ट हो के गए.
ADG LO ने कहा कि अखिलेश का आगमन आकस्मिक था. इस संबंध में कोई सूचना ना तो पहले से दी गई थी ना ऐसा कोई कार्यक्रम था. ये आकस्मिक स्थिति उत्पन्न हुई थी जिसको बहुत ही शालीनता से और सभ्य तरीके से पुलिस ने इसको निपटाया है. वहीं उन्होंने कहा कि अखिलेश को पूरे घटनाक्रम में पुलिस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई जिसके बाद से वो संतुष्ट हो के गए.









