
गुरूवार को उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भारत समाचार से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं. परिवहन मंत्री ने भारत समाचार से खास बातचीत में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में चहुंमुखी विकास हो रहा है.
उन्होंने सपा पर पलटवार करते हुए कहा कि बुंदेलखंड में लोग डर के मारे जाते नहीं थे. आज वहां एक्सप्रेसवे बन गया. कारखाने खुल रहे हैं. लोगों को रोज़गार मिल रहा है. इसलिए सपा खेमे में बेचैनी है. उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा प्रदेश में आज चहुंमुखी विकास हो रहा है.
अखिलेश यादव विकास से विचलित हो चुके हैं. इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश की छवि बदली है. सीएम योगी के मुंबई रोड शो को लेकर परिवहन मंत्री ने कहा कि पूर्व में आयोजित इन्वेस्टर समिट में जिस तरह से निवेश आया, ऐसी उम्मीद है कि इस बार भी मुम्बई से भारी निवेश उत्तर प्रदेश में आएगा.
दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस बार फिर मुंबई से करोड़ों का निवेश यूपी में आने की उम्मीद है. दयाशंकर सिंह ने कुंभ के आयोजन को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि प्रयागराज के कुंभ मेले में हमने बसें लगाईं हैं और आने वाले समय में कुंभ मेले को लेकर भी लगातार हमारा विभाग अपनी तैयारियां कर रहा है.









