BJP पर हमलावर हुए अखिलेश, माफियाओं को मिट्टी में मिलाने वाले बयान पर कही ये बड़ी बात!

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की बात करती है लेकिन वो टॉप टेन और टॉप 100 अपराधियों की सूची क्यों नहीं जारी कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. नोटबंदी फेल हो चुकी है. भाजपा के तमाम नेता भ्रष्टाचार में लिप्त है और कई जगह नोटों के साथ पकड़े जा रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि सपा लोकसभा चुनाव में अपने गठबंधन के साथियों के साथ सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव समाजवादी पार्टी ने बड़े अंतर से जीता है. भारतीय जनता पार्टी अभी तक मैनपुरी चुनाव के हार का आंकलन नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मैनपुरी में करारी हार इसलिए मिली क्योंकि उसके पास महंगाई, बेरोजगारी और किसान की आय दोगुनी करने के वादे पर कोई जवाब नहीं दे पा रही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने हर चीज की महंगाई कर दी है. दूध महंगा हो गया. परिवहन महंगा हो गया. गैस सिलेण्डर के दाम बढ़ा दिये है. बिजली महंगी होने जा रही है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि सरकार बताए कि इन सबका मुनाफा कहां जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने का सपना दिखा रही है लेकिन यह नहीं बता रही है कि उसके लिए जीडीपी की विकास दर कितनी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश हर पैरामीटर में पिछड़ गया है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की बात करती है लेकिन वो टॉप टेन और टॉप 100 अपराधियों की सूची क्यों नहीं जारी कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. नोटबंदी फेल हो चुकी है. भाजपा के तमाम नेता भ्रष्टाचार में लिप्त है और कई जगह नोटों के साथ पकड़े जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पुलिस व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. पुलिस का व्यवहार बदल गया है. देश में सबसे ज्यादा हिरासत में मौतें उत्तर प्रदेश में हो रही है. उन्होंने कहा कि देश कानून और संविधान से चलना चाहिए. लेकिन भाजपा सरकार न कानून मान रही है और न संविधान को मानती है.

Related Articles

Back to top button