सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे अमेठी, सारस पक्षी के साथ वायरल होने वाले आरिफ से की मुलाकात

पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपने अमेठी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव विधायक राकेश सिंह के आवास पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने सारस पक्षी के साथ वायरल होने वाले आरिफ से भी मुलाकत की.

अमेठी- सपा प्रमुख अखिलेश यादव अमेठी के दौरे पर हैं. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात की. सबसे पहले वह सपा नेता जयसिंह, प्रताप यादव के घर पहुंचे और उनका हालचाल जाना. इसके बाद वह गौरीगंज के लिए रवाना हुए. गौरीगंज पहुंचकर सपा प्रमुख ने विधायक राकेश प्रताप सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

गौरीगंज से सपा प्रमुख अखिलेश यादव जोधपुर मंडखा गांव के लिए रवाना हुए. यहां उन्होंने सारस पक्षी के साथ वायरल आरिफ के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. अखिलेश यादव ने सारस पक्षी के बारे में आरिफ से बातचीत की और ग्रामीणों से भी मुलाकात की. आरिफ ने सपा प्रमुख से बताया कि सारस पक्षी घायल अवस्था में खेत में मिला था. हमने सारस पक्षी का इलाज किया. तब से ये पक्षी मेरे साथ रहता है.

इस दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी सारस है. इसकी देखरेख के लिए सरकार को सोचना चाहिए. सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अमेठी की सड़कें ठीक नहीं है. प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है.

Related Articles

Back to top button