Maharashtra Election: MVA में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक चल रहा मंथन, सपा ने पहले ही 4 सीटों पर उतार दिया उम्मीदवार

अखिलेश यादव MVA से विधानसभा चुनाव में 12 सीटों की मांग की है। उन्होंने हरियाणा की गलती को दोबारा ना दोहराने की बात कही है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। महायुती और महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन जारी है। वहीं उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी भी अपने पार्टी का विस्तार करने की जुगत भिड़ा रही है। राज्य में दो विधायक वाली सपा महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत में ही चार विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं, जोकि यह दिखाता है कि पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

4 सीटों पर सपा ने उतारा उम्मीदवार

दरअसल, समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा कि सपा की MVA से मांग सिर्फ उन्हीं सीटों की है, जिसपर पार्टी मजबूती की स्थिति में है और चुनकर आने की ताकत रखती है। ऐसे में उन्होंने जानकारी दी कि सपा ने महाराष्ट्र विधानसभा के 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जिसमें मानखुर्द शिवाजी नगर से अबू आसिम आज़मी, भिवंडी पूर्व से रईस शेख, भिवंडी पश्चिम से रियाज आज़मी और मालेगांव से शाने हिंद का नाम शामिल हैं। वहीं अखिलेश यादव MVA से विधानसभा चुनाव में 12 सीटों की मांग की है। उन्होंने हरियाणा की गलती को दोबारा ना दोहराने की बात कही है।

पिछले चुनाव में 5 सीटों पर जब्त हुई थी जमानत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में समाजवादी पार्टी ने 7 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था। जिसमें 2 सीटों पर पार्टी चुनाव जीतने में कामयाब हुई थी। लेकिन पांच सीटों पर पार्टी की जमानत जब्त हो गई थी। ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में 37 सीटों पर जीत मिलने पर पार्टी राजनीतिक पार्टी बनने की होड़ में लगी हुई है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 20 सीटों पर उम्मीदवारों का उतारा था। लेकिन पार्टी का एक भी सीट पर खाता नहीं खुल पाया।

एक चरण में होगा विधानसभा चुनाव

ऐसे में अभी MVA में सीट शेयरिंग को लेकर वरिष्ठ नेताओं की बैठक ही चल रही है। लेकिन उसके पहले ही समाजवादी पार्टी के 4 उम्मीदवारों की घोषणा यह दर्शाता है कि INDIA ब्लॉक में सीटों को लेकर रार छिड़ी हुई है। ब्लॉक में शामिल किसी भी दल में सीट शेयरिंग को लेकर आम सहमति नहीं बनी हुई है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान एक चरण में 20 नवंबर को हो रहा है। वहीं चुनावी नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को होगा।

Related Articles

Back to top button