Jammu Kashmir Election: समाजवादी पार्टी ने मारी एंट्री, 20 विधानसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने दूसरे चरण में शामिल 5 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने एंट्री की है। पार्टी की तरफ से 20 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मोहर लग गई है। हालांकि पार्टी ने पहले चरण में शामिल विधानसभा सीटों पर कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारी है। सिर्फ दूसरे और तीसरे चरणों में शामिल विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है।

राष्ट्रीय पार्टी का चाह रही दर्जा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने दूसरे चरण में शामिल 5 विधानसभा सीटों पर टिकट दिया है। इसके अलावा तीरसे चरण में पार्टी की तरफ से 15 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा गया है। वहीं पार्टी सबसे जम्मू क्षेत्र में 5 सीटों पर जबकि कश्मीर क्षेत्र में 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आपको बता दें समाजवादी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा चाह रही है। ऐसे में किसी भी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के लिए 4 या उससे ज्यादा राज्यों में विधानसभा या लोकसभा चुनाव में कम-से-कम 6 प्रतिशत वोट मिलना जरूरी है। साथ ही कम-से-कम 4 लोकसभा सांसद भी हों।

बारामूला से इन्हें मिला टिकट

समाजवादी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बारामूला से मंजूर अहमद को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा ईदगाह विधानसभा से मेहराजुद्दीन अहमद, बांदीपोरा से गुलाम मुस्तफा, कुपवाड़ा से साहिबा बेगम, विजयपुर विधानसभा से इंद्रजीत और उधमपुर वेस्ट से साहिल मनहास को उतारा गया है।

ये रही लिस्ट

18 सितंबर को पहले चरण का मतदान

गौरतलब है कि 90 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव हो रहा है। ऐसे में पहले चरण में अब तीन दिनों से भी कम का समय बचा हुआ है, क्योंकि पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होना है। वहीं दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होना है। इसके अलावा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button