यहाँ मिल रहा 20 रूपए किलो टमाटर, लोगों की लगी लाइन

दिव्यांग पंडित समरजीत का कहना है कि टमाटर की बेतहाशा महंगाई को देखते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निर्देश दिया है कि इस भीषण महंगाई में गरीब जनता को, पार्टी कार्यकर्ता राहत पहुंचाने का काम करते रहें।

अयोध्या जिले मिल्कीपुर इलाके बोडेपुर गांव में समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत द्वारा स्टाल लगाकर गरीब ग्रामीण महिलाओं को 20 रुपए किलो समाजवादी PDA टमाटर बेचा जा रहा है। इस दरौरान उन्होंने कहा कि आज बीजेपी सरकार में भीषण महंगाई से जनता में त्राहि त्राहि मची हुई है। सब्जियों के साथ-साथ दाल, तेल तथा खाद्य सामग्री महंगाई के सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। साथ ही कहा कि आज टमाटर सैकड़ा पर कर चुका है फिर भी सरकार के कानो में जूं तक नहीं रेंग रही है।

अखिलेश के निर्देश पर मुहैया कराया जा रहा टमाटर

दिव्यांग पंडित समरजीत का कहना है कि टमाटर की बेतहाशा महंगाई को देखते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निर्देश दिया है कि इस भीषण महंगाई में गरीब जनता को, पार्टी कार्यकर्ता राहत पहुंचाने का काम करते रहें। इसी उद्देश्य को लेकर गरीब ग्रामीणों को समाजवादी PDA टमाटर 20 रूपए में मुहैया किए जाने का काम किया जा रहा है। इससे उनके भी सब्जियों में टमाटर का स्वाद आ सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि महंगाई की वजह से जनता ने 2024 के लोकसभा में भाजपा को सबक सिखाने का काम किया है। इसके बावजूद भी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। साथ ही कहा कि आने वाले विधानसभा उप चुनाव में भी यही जनता बीजेपी का पूरी तरह से सफाया करेगी।

Related Articles

Back to top button