
समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर निशाना साधा. सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए भाजपा अध्यक्ष पर तंज किया. सपा ने ट्वीट कर कहा “नड्डा जी तमाम गड्ढों को पार करके BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. दो लोगों के रहमो करम पर जैसे तैसे अध्यक्षी चला रहे नड्डा जी को यूपी आगमन पर BJP सरकार में सड़क के गड्ढे नहीं दिखे ?”
ट्वीट में समाजवादी पार्टी ने ट्वीट में आगे लिखा, “नड्डा जी के लिए बस इतना ही कहना है कि, सूप बोले तो सूप वो चलनिया भी बोले जामे खुद बहत्तर छेद ?” दरअसल, शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने गाजीपुर में एक सभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी पर बड़े हमले किये.
गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव के शासन काल को याद करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी की अखिलेश सरकार के दौरान जब केंद्र विकास के लिए पैसा देता था तो नीचे कटोरे में छेद था, पैसा कहीं और निकल जाता था लेकिन उन पैसों से जमीन पर कोई काम नहीं होता था. उनके इसी बयान को लेकर समाजवादी पार्टी ने जेपी नड्डा पर निशाना साधा है.