समाजवादी पार्टी ने मीरापुर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार का किया ऐलान, पूर्व सांसद की बहु को मिला टिकट

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ यूपी में उपचुनाव का ऐलान निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया था। मिल्कीपुर को छोड़कर सभी 9 सीटों पर 13 नवंबर को चुनाव होगा।

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासत तेज हो गई है। सियासी दलों द्वारा तैयारियां जोरो शोरो से की जा रही है। इसी बीच समाजवादी पार्टी की तरफ से एक और विधानसभा सीट से उम्मीदवार का नाम फाइनल कर दिया है। पार्टी की तरफ से मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर सीट से उम्मीदवार के नाम पर मोहर लगा दी है। सपा ने सुम्बुल राणा को चुनावी मैदान में उतारा है।

सुम्बुल राणा को दिया टिकट

समाजवादी पार्टी ने मीरापुर से सुम्बुल राणा को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है। सुम्बुल राणा पूर्व सांसद और कद्दावर मुस्लिम नेता कादिर राणा की बहु हैं। इससे पहले सपा ने 9 अक्टूबर को 6 विधानसभा सीट के उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए हैं, जिनमें मिल्कीपुर विधानसभा सीट भी शामिल हैं। फिलहाल, मिल्कीपुर सीट के लिए चुनाव टल गया है। इस सीट से फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रताप सिंह के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया गया है। इसके अलावा करहल से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझवा से डॉ. ज्योति बिंद को टिकट दिया है।

7 सीटों पर नाम फाइनल

गौरतलब है कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ यूपी में उपचुनाव का ऐलान निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया था। यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। लेकिन निर्वाचन आयोग ने अभी 9 सीटों पर चुनावी तारीखों का ऐलान किया है। मिल्कीपुर को छोड़कर सभी 9 सीटों पर 13 नवंबर को चुनाव होगा। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। वहीं बात करें सत्तारूढ़ दल बीजेपी की तो पार्टी ने अभी उम्मीदवारों के नाम फाइनल नहीं किए हैं। सूत्रों के मुताबिक पार्टी की तरफ से सभी सीटों पर नाम फाइनल हो गए हैं। 10 विधानसभा सीटों में 9 पर बीजेपी अपने उम्मीदवार को उतार सकती है। वहीं एक सीट राष्ट्रीय लोक दल के खाते में जा सकती है।

Related Articles

Back to top button