मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे…. उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी का नया पोस्टर जारी

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टरवॉर जारी है। सपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार प्रदेश मुख्यालय पर पोस्टर लगाकर बीजेपी पर हमला किया जा रहा है। शनिवार को सपा मुख्यालय के ठीक सामने एक नया पोस्टर लगाया गया है। जिसकी वजह से एक बार फिर यूपी की सियासी गलियारों में पोस्टर वार की चर्चाएं चारों तरफ हो रही हैं।

सपा का नया पोस्टर जारी

दरअसल, समाजवादी पार्टी नेता अमित चौबे की ओर से अखिलेश यादव की फोटो के साथ एक नया पोस्टर लगाया गया है। जिसमें लिखा गया है कि मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे, पीडीए जोड़ेगी और जीतेंगी। ऐसे में समाजवादी पार्टी लगातार पोस्टर वॉर के जरिए सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर दबाव बना रही है।

बीएसपी ने दिया नया नारा

वहीं, सपा-बीजेपी के बीच पोस्टरवॉर को लेकर बसपा सुप्रीमो ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बयान दिया है। बहुजन समाज पार्टी ने भी शनिवार को अपना नारा दे डाला है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीएसपी से जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे। गौरतलब है कि अगस्त महीने के आखिर में बांग्लादेश में हुए हिंदुओं पर नरसंहार का हवाला देकर कहा था कि बटेंगे तो कटेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बटना नहीं है। एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और सुरक्षित रहेंगे। ऐसे में उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद यह नारा तेज हो गया है। इसके काट में विपक्षियों पार्टियों द्वारा मुख्यत: सपा द्वारा लगातार नया-नया पोस्टर निकाला जा रहा है।

Related Articles

Back to top button