
समाजवादी पार्टी ने बुधवार को अपना छठा लिस्ट जारी कर दिया है। पार्टी ने संभाल से जियाउर्रहमान बर्क, बागपत से मनोज चौधरी, गौतम बुद्ध नगर से राहुल अवाना, पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार, घोसी से राजीव राय और मिर्जापुर लोकसभा सीट से राजेंद्र एस. बिंद को मैदान में उतारा है।
पीलीभीत से टिकट घोषित करके समाजवादी पार्टी ने वरुण गांधी को लेकर चल रही चर्चा पर पूर्ण विराम लगा दिया। अगर बीजेपी से टिकट कटता है तो वरुण के पास निर्दलीय लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।

— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 20, 2024









