समाजवादी पार्टी की PDA वाली यात्रा, केशव प्रसाद मौर्य बोले- 24 में किसी और को वोट देना कुएं में डालने जैसा

अखिलेश के PDA यात्रा पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी रिएक्शन आया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कार्यक्रम करना राजनीतिक दलों को अधिकार है.

लखनऊ- लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 2024 के मैदान ए जंग में जी जान से लग गए है. आज समाजवादी पार्टी की PDA वाली यात्रा है. और इस यात्रा का नेतृत्व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे.बता दें कि यह यात्रा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जनेश्वर पार्क तक तय की जाएगी.

वहीं अखिलेश के PDA यात्रा पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी रिएक्शन आया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कार्यक्रम करना राजनीतिक दलों को अधिकार है.2024 में जनता ने मन बना लिया है.जनता तीसरी बार भी मोदी सरकार बनाएगी.लोकसभा में किसी और को वोट देना कुएं में डालने जैसा है.

उन्होंने आगे कहा कि 2024 में जनता वोट कुएं में नहीं डालेगी.जनता विकास के लिए भाजपा को चुन रही है.

Related Articles

Back to top button