समाजवादी पार्टी का अनोखा पोस्टर, श्रीकृष्ण की भूमिका में अखिलेश यादव तो राहुल गांधी बने अर्जुन

काशी में सपा समर्थकों ने अखिलेश यादव को भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका के साथ राहुल गांधी को अर्जुन की भूमिका में दर्शा कर पोस्टर लगवाया है।

उत्तर प्रदेश की सियासत में पोस्टरवॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे नारे के बाद सियासी पार्टियों द्वारा लगातार नए नारे के साथ पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इसी बीच वाराणसी जिले में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक अनोखा पोस्ट लगवाया है। समाजवादी पार्टी का नया पोस्टर 2024 के साथ-साथ 2027 यूपी विधानसभा की तरफ भी इशारा कर रहा है।

संकल्प 2024 और लक्ष्य 2027 का स्लोगन

दरअसल, उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी पार्टियों के बीच पोस्टरवॉर अपने चरम पर है। काशी में सपा समर्थकों ने अखिलेश यादव को भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका के साथ राहुल गांधी को अर्जुन की भूमिका में दर्शा कर पोस्टर लगवाया है। यह पोस्ट जिले के वरूणआ पुल इलाके में लगाया गया है। इस पोस्टर में संकल्प 2024 और लक्ष्य 2027 का स्लोगन भी लिखा है। यह पोस्टर समाजवादी छात्र सभा के महानगर प्रवक्ता आलोक सौरभ की तरफ से लगवाया गया है। इस पोस्टर में गीता के स्लोक का भी उद्धरण किया गया है।

नए-नए स्लोगन के साथ पोस्टर हो रहा जारी

गौरतलब है कि बांग्लादेश में हुए हिंदू अल्पसंख्यकों के अत्याचार पर सीएम योगी ने एक जनसभा में बटेंगे तो कटेंगे की बात कही थी। जिसकी प्रदेश एवं देश सभी जगह जमकर चर्चा रही। समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा इस नारे के काट में जुड़ेंगे तो जीतेंगे के साथ नए-नए स्लोगन के साथ पोस्टर जारी कर रही है। वहीं इस पोस्टर को लेकर आलोक सौरभ ने कहा कि समाजवादी पार्टी 2012 से 2017 तक प्रदेश में जो विकास की लहर थी वह दोबारा आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी योद्धा और अखिलेश यादव सारथी की भूमिका में हैं। ऐसे में 2027 में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाएगी।

Related Articles

Back to top button