वाराणसी में समाजवादी पार्टी का गंगा में अनोखा विरोध, नाव पर सवार होकर निकला चाइनीज मांझे की अर्थी!

उत्तर प्रदेश में मकरसंक्रांति पर होने वाली पतंगबाजी में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कई लोग अपनी जान गंवा बैठे है। ऐसे में जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल रखा है। इसी क्रम में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चाइनीज रूपी राक्षस को लेकर समाजवादी पार्टी ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने जानलेवा चाइनीज मांझे के राक्षस रूपी 21 फीट ऊंचे पुतले की अर्थी निकाल प्रदर्शन करते हुए लोगो को जागरूक किया गया।

पुलिस ने सड़क पर प्रदर्शन पर लगाया प्रतिबंध, गंगा मार्ग चाइनीज मांझे का पुतला लेकर निकले सपाई

वाराणसी में विगत दो दिन पूर्व सपा कार्यकर्ताओं ने चाइनीज मांझे के खिलाफ पुतला दहन और जागरूकता अभियान का आवाह्न किया। प्रदर्शन को निकले सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सड़क पर बिना परमिशन प्रदर्शन किए जाने के लिए अनुमति न होने का हवाला देते हुए रोक दिया। वही सोमवार को मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क मार्ग छोड़ गंगा के जलमार्ग से अपने प्रदर्शन और जागरूकता अभियान को चलाया। गंगा में नाव पर सवार होकर सपा कार्यकर्ताओं ने चाइनीज मांझे के राक्षस रूपी पुतले की अर्थी निकालते हुए गंगा की रेत में उसे दफन किया। इस मौके पर चाइनीज मांझे के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए, तो वही गंगा तट पर मौजूद श्रद्धालु और स्थानीय लोगो को जागरूक किया।

वाराणसी में हो रही है ड्रोन से चाइनीज मांझे की निगरानी, तीन विक्रेताओं पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

गौरतलब है, कि जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ मोर्चा खोले हुई है, तो वही वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस भी चाइनीज मांझे की बिक्री और खरीद पर काफी सख्त है। अभियान चलाकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस सोमवार तक करीब 160 कुंतल से अधिक चाइनीज मांझे की खेप को जब्त कर चुकी है। इसकी बिक्री करने वाले करीब एक दर्जन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जबकि तीन बड़े बकाएदारों पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। चयनिज मांझे के साथ पकड़े जाने पर बच्चों के अभिभावक पर भी कार्रवाई का निर्देश वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने दिया है। चाइनीज मांझे की बिक्री और खरीद के साथ इसका प्रयोग पतंगबाजी के लिए करने वाले लोगों की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन से किया जा रहा है। बता दें कि चाइनीज मांझे की चपेट में आने से वाराणसी जनपद में विगत कुछ दिनों में ही एक युवक की दर्दनाक मौत और दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके है।

Related Articles

Back to top button