
देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh) के स्पेशल भोजपुरी गाने भोजपुरिया दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय होते हैं. समर सिंह का देसी अंदाज भोजपुरी के चाहने वाले बेहद पसंद करते हैं और यूट्यूब पर उनके वीडियो बहुत वायरल भी होते हैं. समर सिंह का ‘चईता’ भोजपुरी दर्शकों के होठों पर रहता है और इसे लोग हर मौसम में गुनगुनाते भी रहते हैं.
ऐसे कई देसी गानों की लंबी कड़ी में समर सिंह का नया गाना “कमर कमानी बा” यूट्यूब पर धमाल मचा रही है. समर सिंह के ठेठ भोजपुरी गाने लोगों को बहुत पसंद आते हैं लिहाजा उनके “कमर कमानी बा” गाने को भी लोगों का खासा प्यार मिल रहा है. कुछ ही दिनों में यूट्यूब पर मिलियन क्लब में शामिल हो चुके गाने को शिल्पी राज ने भी अपनी मधुर आवाज दी है.
वहीं गाने के वीडियो में समर सिंह और आकांक्षा दूबे की गजब की केमेस्ट्री देखने को मिलती है. परफॉरमेंस के लिहाज से समर का नया गाना “कमर कमानी बा” टॉप पर है. गाने के वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल है वहीं इसके निर्माता सुल्तान अंसारी हैं. विष्णु विश्वकर्मा के सहयोग और रजनीश पाठक के संयोजन से रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो सांग को पप्पू वर्मा ने एडिट किया है, जबकि कोरियोग्राफी सनी सोनकर ने की है.
भोजपुरी गाने ना केवल भोजपुरी के दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं, बल्कि इनकी रीच आज वर्ल्ड वाइड है. समर सिंह के ही समकक्ष गायक और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर सिंगर रितेश पांडे का मजेदार और हाल ही में रिलीज रोमांटिक गाना “बहियां जो हमरी पकड़ी” को भी दर्शकों के बीच बहुत वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो में रितेश पांडे और अंजलि झा की कैमेस्ट्री लाजवाब है और लोगों को अपनी और एट्रेक्ट करने वाली है.