संभल: छेड़छाड़ के विरोध में दो पक्षों में फायरिंग, 5 घायल, तनाव देख पुलिस फोर्स तैनात

संभल जिले के थाना नखासा क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी गांव के चौकीदार के बेटे का गांव में ही दूसरे पक्ष की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर युवती पक्ष काफी नाराज रहता था। दो दिन पूर्व युवक ने अपनी प्रेमिका को फोन कर बात की जिसको लेकर युवती पक्ष ने विरोध कर झगड़ा किया था और थाना पुलिस को भी सूचना दी थी।

क्राइम डेस्क. संभल जिले के थाना नखासा क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी गांव के चौकीदार के बेटे का गांव में ही दूसरे पक्ष की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर युवती पक्ष काफी नाराज रहता था। दो दिन पूर्व युवक ने अपनी प्रेमिका को फोन कर बात की जिसको लेकर युवती पक्ष ने विरोध कर झगड़ा किया था और थाना पुलिस को भी सूचना दी थी। लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं की। जिससे देर रात्रि एक बार फिर दोनो पक्ष आमने सामने आ गए और दोनो ओर से जमकर फायरिंग हुई। जिसमे पांच लोग घायल हो गए।

फायरिंग की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।घायलों में तीन की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गांव में तनाव का माहौल को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात है।

यह घटना पुलिस की लापरवाही का नतीजा बताई जा रही है अगर पुलिस समय से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करती तो यह घटना सामने नही आती। फिलहाल पुलिस दोनो ओर से तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है और तहरीर मिलने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है।

Related Articles

Back to top button