Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर आप के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संसद में उठाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि संभल में हुई हिंसा हिंदू-मुस्लिम दंगा नहीं है. यह मुसलमान और प्रशासन के बीच का झगड़ा है, जिसमें 5 लोगों की जान गई है.
गैंगरेप कर सड़कों पर घसीटा
AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि, दिल्ली में गैंगवार हो रहा,अपहरण की घटनाएं हो रहीं हैं. व्यापारियों को गोली मारकर वसूली की जा रही है. लड़कियों का गैंगरेप कर सड़कों पर घसीटा जा रहा हैं. दिल्ली को अपराध की राजधानी बना दिया गया है. ‘यह देश की राजधानी है जहां प्रधानमंत्री गृह मंत्री रहते हैं’. दिल्ली में न महिलाएं सुरक्षित,ना व्यापारी सुरक्षित हैं.
प्रशासन ने जानबूझकर माहौल खराब किया
वही संभल मामले पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि, ‘संभल में प्रशासन ने जानबूझकर माहौल खराब किया हैं. ‘ये हिंदू मुस्लिम दंगा नहीं है,ये प्रशासन-मुस्लिमों के बीच है’..जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है. ‘यह उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से प्रायोजित दंगा है’…
उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कदम
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पत्थरबाजों और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है. अब इन अपराधियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे, ताकि इनकी पहचान की जा सके और समाज में इन्हें अपराधी के रूप में पहचाना जा सके.