
Sambhal: संभल में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर्र रहमान बर्क पर बिजली चोरी का गंभीर मामला सामने आया है। बिजली विभाग ने सांसद को 7 फरवरी तक का अंतिम नोटिस जारी किया है, जिसमें उनसे बिजली खपत से संबंधित आवश्यक साक्ष्य मांगे गए हैं। अगर समय पर जवाब नहीं दिया गया, तो विभाग ₹1.91 करोड़ का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई शुरू करेगा।
क्या है पूरा मामला?
बिजली विभाग ने सांसद जिया उर्र रहमान बर्क पर अनियमित बिजली उपयोग और चोरी का आरोप लगाया है। जांच में अनियमितताओं के संकेत मिलने के बाद विभाग ने ₹1.91 करोड़ का भारी-भरकम जुर्माना लगाया था।
सांसद को मिला आखिरी मौका
बिजली विभाग ने सांसद को पहले भी नोटिस जारी किया था, लेकिन अब 7 फरवरी को अंतिम समय सीमा तय की गई है। अगर इस अवधि में सांसद द्वारा बिजली खपत से जुड़े प्रमाण नहीं दिए जाते, तो विभाग कानूनी कार्रवाई करेगा और जुर्माने की वसूली शुरू की जाएगी।
बिजली विभाग की कार्रवाई
🔹 सांसद से मांगे गए बिजली खपत से जुड़े दस्तावेज
🔹 समय सीमा खत्म होने पर होगी सख्त कार्रवाई
🔹 बिजली चोरी के मामले में दर्ज हो चुका है केस
🔹 ₹1.91 करोड़ का लगाया गया जुर्माना
ऐसे में अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या सांसद जिया उर्र रहमान बर्क बिजली खपत से जुड़ी जानकारी देंगे या फिर विभाग जुर्माने की वसूली की कार्रवाई करेगा। अगर 7 फरवरी तक संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, तो बिजली विभाग सख्त कदम उठा सकता है।









