समोसे, सुक्खू और CID जांच, क्या है पूरा मामला ?

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए जो समोसे मंगाए गए थे उनपर अब एक नई चर्चा शुरू हो गई है।

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए जो समोसे मंगाए गए थे उनपर अब एक नई चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल मामला ये है कि उनके लिये मंगाए गए समोसों को पुलिस वाले खा गए थे। जिसपर CID जांच बैठा दी गई है इसी को लेकर बवाल मच गया है। हिमाचल की कांग्रेस सरकार का ये फैसला रातों रात देश में चर्चा का केंद्र भी बन गया है। अब इस विवाद के बाद सीएम सुक्खू के लिए मंगवाए गए समोसों की कीमत हर कोई जानना चाहता है।

जिस होटल से ये समोसे मंगवाए गए थे उसका नाम रेडिसल ब्लू था। इसी होटल के उपाध्यक्ष ने जानकारी दी कि 21 अक्टूबर को उन्हें एक 7 प्लेट समोसों और ड्राई केक का ऑर्डर आया था। उन्होंने बताया कि हमारे यहां एक प्लेट में तीन समोसे दिए जाते हैं। एक प्लेट समोसे की कीमत वैसे तो 350 रुपये होती है, लेकिन टैक्स के साथ ये कुछ 400 से 450 रुपये के तक बढ़ जाते हैं। चटनी वगेरह फ्री दी जाती है। ऐसे में एक समोसे की कीमत करीब 150 रुपये और 21 समोसों के 3150 रुपये बने।

समोसों को साथ दो ड्राई केक का ऑर्डर भी दिया गया था। ड्राई केक की कीमत 400 रूपये टैक्स के साथ होती है। उन्होंने बताया कि ड्राई केक का लोफ होता है। एक लोफ के 10 पीस करे जाते हैं। कुल मिलाकर टोटल बिल 3,950 रुपये बना था।

Related Articles

Back to top button