समरीन घर वापसी कर बनी सुमन, मित्रपाल संग सात फेरे लेकर अपनाया सनातन धर्म

उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में सुभाष नगर थाना क्षेत्र से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है. जहां समरीन ने मित्रपाल संग सात फेरे लेकर बनी सुमन. ऐसे में हिंदू युवक से समरीन ने शादी की है. समरीन घर वापसी कर सुमन बनी और मुस्लीम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया है.

उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में सुभाष नगर थाना क्षेत्र से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है. जहां समरीन ने मित्रपाल संग सात फेरे लेकर बनी सुमन. ऐसे में हिंदू युवक से समरीन ने शादी की है. समरीन घर वापसी कर सुमन बनी और मुस्लीम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया है.

आपको बता दें कि मित्रपाल संग सात फेरे लेकर समरीन ने हिंदू धर्म अपना लिया. ऐसे में समरीन का कहना है कि बुर्के में रहना पसंद नहीं, इसलिए समरीन घर वापसी कर बनी सुमन और सनातन धर्म अपनाया. हिंदू युवक मित्रपाल से हिंदू रीति रिवाज से की शादी. पंडित के शंखधार ने कराया गंगाजल और गौमूत्र से समरीन का शुद्धिकरण किया. गायत्री मंत्र बुलवाकर करवाई घर वापसी.

ऐसे में मित्रपाल ने समरीन उर्फ सुमन की मांग में भरा सिंदूर पहनाई जयमाला और 7 फेरे लिए. समरीन उर्फ सुमन ने कहा कि मुझे इस्लाम धर्म पसंद नहीं, हिंदू धर्म में है आस्था. हिंदू धर्म में महिलाओं का होता है सम्मान, नहीं पहनना पड़ता है बुर्का. कुंआ टांडा की युवती ने इज्जतनगर की युवक से अगस्त्य मुनि आश्रम में की शादी. सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ में स्थित है अगस्त मुनि आश्रम.

Related Articles

Back to top button