यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से स्वामी प्रसाद मौर्य की पुत्री संघमित्रा ने की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

सपा महासचिव स्वामी प्रसाद की पुत्री व सांसद संघमित्रा मौर्या ने नई दिल्ली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक वार्ता हुई. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई.

नई दिल्ली- सपा महासचिव स्वामी प्रसाद की पुत्री व सांसद संघमित्रा मौर्या ने नई दिल्ली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक वार्ता हुई. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.

सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के मध्य 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने संघमित्रा मौर्या से उनके संसदीय क्षेत्र की राजनैतिक परिस्थितियों के बारे में जानकारी भी ली. संघमित्रा मौर्य बदायूं से भाजपा की सांसद हैं. उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य 2022 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे.

स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों भाजपा पर हमलावर हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि संघमित्रा मौर्य भी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सपा में शामिल हो सकती हैं. संघमित्रा मौर्य पर 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी के विरोध में व अपने पिता स्वामी प्रसाद के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के आरोप भी लगे थे. इन सभी चर्चाओं के बीच संघमित्रा मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मुलाकात होना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय है.

Related Articles

Back to top button
Live TV