टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइलन में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 177 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के एक ही ओवर में 3 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं इस मैच में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा पाकिस्तान टीम को चीयर करती हुई नजर आईं, जिसके बाद सानिया मिर्जा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
आपको बता दे कि इस मैच के दौरान जब पाकिस्तानी गेंदबाज शादाब खान ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मित को आउट किया तब सानिया मिर्जा खड़े होकर स्टैंड में तालियां बजाती हुई नजर आई। जिसके बाद उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।