उपचुनाव से पहले NDA में घमासान, संजय निषाद ने बीजेपी को क्यों दी वार्निंग?

यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। ऐसे में निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद दो पार्टियों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं।

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का चौकाने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में बेटे की हार का ठीकरा बीजेपी के सिंबल पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रवीण निषाद लोकसभा का चुनाव इसलिए हार गए, क्योंकि वह बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ा था। इसलिए निषाद को कंफ्यूजन हो गया था।

दो सीटों पर पार्टी अपने सिम्बल पर लड़ेगी चुनाव

दरअसल, यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। ऐसे में निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद दो पार्टियों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव में निषाद पार्टी को सिंबल नहीं मिला जिसकी वजह से कई सीटों पर चुनाव हार गए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछली बार 43 सीटों पर जिन मुद्दों पर हम चुनाव हारे थे ऐसी स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो। इसलिए विधानसभा उपचुनाव में दो सीटों पर निषाद पार्टी अपने ही सिंबल पर चुनाव लड़ेगी।

कहीं खामियाजा भुगतना ना पड़े

संजय निषाद ने बयान दिया कि लोकसभा चुनाव में 578 जातियों ने बीजेपी के सिम्बल को को वोट नहीं किया था। ऐसे में उपचुनाव की दो सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि निषादों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए बीजेपी को भी सोचना चाहिए कहीं ख़ामियाज़ा ना भुगतना पड़े।

Related Articles

Back to top button