
लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भारत समाचार से खास बातचीत में कई मुद्दों को लेकर बोले हैं. इस बातचीत में संजय निषाद ने ओमप्रकाश राजभर को नसीहत दे डाली है.संजय निषाद ने अपने बयान में कहा कि राजनीति में मर्यादित भाषा का प्रयोग करें.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 25, 2023
➡मंत्री संजय निषाद की ओम प्रकाश राजभर को नसीहत
➡राजनीति में मर्यादित भाषा का प्रयोग करें – संजय निषाद
➡हमारे कार्यकर्ताओं को टोपी पहना दी जा रही- संजय निषाद
➡हमारी वेबसाइट हैक कर ली जा रही है – संजय निषाद
➡इंडिया गठबंधन बिना दूल्हे की बारात है – संजय निषाद… pic.twitter.com/YPkpQSCyui
उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. यही वजह है कि कभी कोई हमारे कार्यकर्ताओं को टोपी पहना जाता है तो कोई हमारी वेबसाइट हैक कर ले रहा है. निषाद पार्टी की वेबसाइट हैक हुई है उसको लेकर कानून अपना काम करेगा.
आगे उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन बिना दूल्हे की बारात है वहां पर कोई भी निर्णय लेने वाला नहीं है.
अखिलेश यादव द्वारा गठबंधन की सीट स्वयं देने के बयान पर संजय निषाद बोले कि निषाद पार्टी भारतीय जनता पार्टी की छोटे भाई है छोटे भाई का हिस्सा उसको मिलेगा.








