विपक्षी नेताओं पर संजय निषाद का बड़ा हमला, बोले- इंडिया गठबंधन ‘यूपीए का कब्रिस्तान’ है…

वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर संजय निषाद बोले कि जबतक सपा पर कांग्रेस का पाप आयेगा, सपा समाप्त होती जायेगी. इंडिया गठबंधन यूपीए का कब्रिस्तान है.

वाराणसी– निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद वाराणसी पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

इसके बाद भारत समाचार से बातचीत में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि हम लोग यूपी के 80 सीटों के लिए काम कर रहे हैं. 330 पर एनडीए की सरकार यही हम लोगों का लक्ष्य का है.

वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर संजय निषाद बोले कि जबतक सपा पर कांग्रेस का पाप आयेगा, सपा समाप्त होती जायेगी. इंडिया गठबंधन यूपीए का कब्रिस्तान है. 2014 से अखिलेश यादव जो भी कह रहे हैं सब उल्टा ही हो रहा है. सीटों के बटवारे को लेकर संजय निषाद बोले कि हम लोग सीट के लिए नहीं जीत के लिए समर्थन देते है.

इसके अलावा जातिगत जनगणना को लेकर संजय निषाद बोले कि पहले जाति विसंगति दूर हो हम जाति जनगणना के पक्ष में है.

Related Articles

Back to top button