
मुंबई- महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे के अयोध्या दौरे पर राज्यसभा सांसद व उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने निशाना साधा. उन्होंने कहा मैं भी कई बार अयोध्या जा चुका हूं, लेकिन भाजपा के नेता हमारे साथ नहीं गए. उन्होंने कहा जब बाबरी का मुद्दा हुआ तब भाजपा के लोग भाग खड़े हुए, अब गद्दारों की उंगली पकड़कर जा रहे हैं. ऐसे लोगों को प्रभू श्री राम का आशीर्वाद नहीं मिलता है.
#WATCH मैं भी कई बार अयोध्या जा चुका हूं लेकिन भाजपा हमारे साथ तो नहीं आई थी जब बाबरी का मुद्दा हुआ था, तब वे भाग गए थे और अब गद्दारों की उंगली पकड़कर जा रहे हैं। ऐसे लोगों को प्रभू श्री राम का आशीर्वाद नहीं मिलता है: महाराष्ट्र CM के अयोध्या जाने पर राज्यसभा सांसद व उद्धव ठाकरे… pic.twitter.com/BeVKv4YqQt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2023
संजय राउत ने कहा महाराष्ट्र में बारिश हुई है. किसान परेशान हैं ऐसे में सीएम महाराष्ट्र छोड़ भाग गए. सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा जब सरकार बनाई थी तब विधायकों के साथ सूरत और गुवाहाटी गए थे, तब अयोध्या क्यों नहीं गए? उन्हें भगवान श्रीराम का आशीर्वाद नहीं मिलेगा.








