भाजपा की जीत पर बोले संजय राउत, कहा- मायावती और ओवैसी के कारण मिली जीत, इन्हे भारत रत्न से नवाजा जाए

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाते हुए शिवसेना भी मैदान में उतरी थी लेकिन वोट प्रतिशत नोटा से भी कम रहा.

लखनऊ: पंजाब छोड़ बाकी चार राज्यों में भाजपा की जीत से समर्थकों में खासा उत्साह है, अब शपथ ग्रहण की तैयारी है. इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा की जीत कारण ओवैसी और मायावती को बताया और इनको भारत रत्न तक देने की बात कह डाली. राउत ने कहा, “बीजेपी को बड़ी जीत मिली है, यूपी उनका राज्य था फिर भी अखिलेश यादव की सीटें बढ़ गई है. बीजेपी की जीत में मायावती और ओवैसी का योगदान है इन सबको पद्मविभूषण और भारत रत्न देना पड़ेगा. हम लोग खुश हैं, हार-जीत होती रहती है. आपकी खुशी में हम भी शामिल हैं.”


उन्होंने कहा, “आप हमें बार-बार बोलते हो कि शिवसेना को यूपी में कितनी सीटें मिलीं? यूपी में कांग्रेस और शिवसेना की जो हार हुई है उससे बुरा हाल आपका पंजाब में हुआ है. इस बारे में आप थोड़ा देश को मार्गदर्शन दीजिए. चिंता का विषय ये हैं कि पंजाब में बीजेपी जो एक राष्ट्रीय पार्टी है उसे पंजाब की जनता ने पूरी तरह से नकारा है. पीएम मोदी, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने वहां जमकर प्रचार किया फिर भी बीजेपी क्यों हार गई?”


बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाते हुए शिवसेना भी मैदान में उत्तरी थी लेकिन वोट प्रतिशत नोटा से भी कम रहा.


गौरतलब है कि भाजपा पहली पार्टी बन कर उभरी है जिसने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी की है. कई दशकों से ये संभव नहीं हुआ था कि कोई भी पार्टी लगातार दो बार यूपी की सत्ता में वापसी करे. अब उत्तर प्रदेश में फैले सारे मिथक को बहुत पीछे छोड़ते हुए भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.

Related Articles

Back to top button