संसद में बोले संजय, जेल का बजट बढ़ाए सरकार, अगला नंबर बीजेपी नेताओं का

AAP सांसद संजय सिंह ने उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड की बीजेपी सरकार के सावन में कांवड़ मार्गों पर दुकानदारों के नेम प्लेट लगाने को लेकर भी घेरा। संजय ने कहा कि बीजेपी की मंशा ही गलत है।

राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने सेना के बजट में कटौती कर दी। भारत सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूल भूत जरूरतों का भी बजट कम कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षा से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि ये दिल्ली विश्वविद्यालय में मनुस्मृति पढ़ा रहे हैं। वहीं उन्होंने सेना के मुद्दे पर अग्निवीर योजना को लेकर कहा कि भारत के प्रधानमंत्री 73 साल की उम्र में भी तीसरी बार पीएम बनने की मंशा रखते हैं लेकिन वो चाहते हैं कि आज का नौजवान 4 साल की सेना की नौकरी करे।

आज विपक्ष तो कल बीजेपी वाले जेल जाएंगे

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि सरकार ने सभी चीजों के साथ ही जेल का बजट भी घटा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को जेल का बजट बढ़ाना चाहिए, क्योंकि जिस तरह से विपक्ष के नेताओं को जेल भेजा जा रहा है वैसे ही सरकार जाने के बाद कल को बीजेपी के नेताओं का भी नंबर आएगा। साथ ही कहा कि सरकार केवल विपक्ष के नेताओं को पकड़कर जेल भेज रही है, इस फैहरिश्त में उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिषोदिया समेत तमाम विपक्षी नेताओं का नाम भी गिनाया।

दुकानों की नेम प्लेट पर भी बीजेपी को घेरा

AAP सांसद संजय सिंह ने उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड की बीजेपी सरकार के सावन में कांवड़ मार्गों पर दुकानदारों के नेम प्लेट लगाने को लेकर भी घेरा। संजय ने कहा कि बीजेपी की मंशा ही गलत है। बीजेपी यूपी में चुनाव हारी है इसलिए लोगों पर गुस्सा उतार रही है। अगर किसी ने अपनी दुकान के सामने वाल्मीकि या जाटव लिख दिया तो ये उसकी दुकान का कुछ भी नहीं खा सकते। उन्होंने कहा कि नेम प्लेट लगवाने का बीजेपी सरकार का कदम पिछड़ा, दलित और आदिवासी विरोधी है। ये इस तब ही सिद्ध हो गया था जब बीजेपी ने तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को श्रीराम मदिर के शिलान्यास में नहीं बुलाया और 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश की पहली आदिवासी राष्टपति को भी नहीं बुलाया।

Related Articles

Back to top button