संजय सेठ ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, BJP प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद

इस दौरान उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, उप मुक्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, संजय निषाद, आसिष पटेल व कई अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ ने भी नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, उप मुक्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, संजय निषाद, आसिष पटेल व कई अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

बता दें कि इससे पहले BJP के सात उम्मीदवारों ने बुधवार को नामांकन किया था। इसमें पहले केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, प्रदेश पार्टी महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत, पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व विधायक साधना सिंह और आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन का नाम शामिल है।

27 फरवरी को होगा चुनाव

राज्यसभा के 56 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होने हैं। जिसमे 10 सीटें उत्तर प्रदेश में, छह-छह सीटें महाराष्ट्र और बिहार में, पांच-पांच सीटें पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में, चार-चार सीटें गुजरात और कर्नाटक में, तीन-तीन सीटें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में हैं। इसके अतिरिक्त ओडिशा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में एक-एक सीटों पर चुनाव होने हैं।

Related Articles

Back to top button