आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना, बोले- चीन के साथ बंद करें व्यापार…

संजय सिंह ने कहा कि आप चीन के साथ लाखों-करोड़ों का व्यापार कर रहे हैं. चीन पर आर्थिक प्रतिबंध लगाना चाहिए. वहीं उन्होंने पाकिस्तानी विदेश मंत्री के प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कहा कि बिलावल भुट्टो की क्या औकात है. उसके बदजुबानी पर सरकार जवाब दें.

आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को कहा कि किसानों से जुड़े हुए तमाम ऐसे प्रश्न हैं जिनका जवाब आज तक सरकार नहीं दे पाई. चाहें एमएसपी का सवाल हो, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने का, किसानों की आमदनी दोगुनी करने का या जमीनों के लम्बित मुआवजे का सरकार जवाब नहीं देना चाहती.

संजय सिंह ने कहा कि जो बड़ी-बड़ी कंपनियां किसानों की संपत्तियों का अधिग्रहण करके लूट मचाई हुई हैं, उन तमाम मुद्दों पर आने वाले दिनों में किसान मंच इसकी एक लंबी लड़ाई लड़ेगा और उस पर हम लोग उनके साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ और प्रस्ताव हैं जिन्हें किसान मंच के सामने रखा है. बैंकों की लूट बहुत बड़ा मुद्दा है, बैंकों में किसानों का, कर्मचारियों का, रुपया होता है.

आप सांसद ने कहा कि 10 से 30 लाख करोड़ रुपए बट्टे खाते में डाल दिया गया. चंद पूंजीपतियों का उन से नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा हम नाम नहीं बताएंगे. जिन लोगों ने लाखों करोड़ों रुपए लिया है, मोदी सरकार उनका नाम भी नहीं बता रही है. वहीं, चीन के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि लगातार गलवान और भारतीय सीमा के तमाम जगहों पर चीन घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है.

हमारे भारत के वीर जवान अपनी शहादत देकर सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी चीन को खुलेआम क्लीन चिट दे रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि चीन का राष्ट्रपति कहता है देखो जब भारत का प्रधानमंत्री हमको घुसपैठ के लिए क्लीनचिट देता है तो हमने कहां घुसपैठ की.

उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा गलवान में जब हमारे वीरों की शहादत हुई पूरे देश को मालूम चलना चाहिए कि उन्होंने क्या किया. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘उन्होंने’ कहा था कि हम चीन पर आर्थिक प्रतिबंध लगाएंगे. अब क्या हालत है. चीन जो हमारे जवानों की शहादत ले रहा है, इन्होंने साल 2021 में व्यापार में 5 लाख करोड़ दे दिया.

संजय सिंह ने कहा कि आप चीन के साथ लाखों-करोड़ों का व्यापार कर रहे हैं. चीन पर आर्थिक प्रतिबंध लगाना चाहिए. वहीं उन्होंने पाकिस्तानी विदेश मंत्री के प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कहा कि बिलावल भुट्टो की क्या औकात है. उसके बदजुबानी पर सरकार जवाब दें. बिलावल भुट्टो और पाकिस्तान की किसी धमकी की कोई औकात नहीं है. हम किसी पाकिस्तान की धमकी से नहीं डरते.

Related Articles

Back to top button