
डिजिटल डेस्क: पिछले दिनों अरुणांचल प्रदेश के तवांग सेक्टर हुए चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच की झड़प को लेकर एक मामलें सियासत बढ़ती ही जा रही है. विपक्ष सरकार पर काफी हमलावर है साथ सरकार नें इसको लेकर अपना पक्ष रखा है. इस मामले को विपक्ष राज्य सभा में ले जाने की तैयारी में है. आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ तनातनी का मामले में सांसद ने राज्यसभा में नोटिस दिया है.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 19, 2022सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ तनातनी का मामला
सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में दिया नोटिस
सांसद संजय सिंह नियमों के निलंबन का दिया नोटिस
नियम 267 के तहत नियमों के निलंबन का नोटिस दिया
नियम 267 के तहत सदन की चर्चा की उठाई मांग#Delhi @SanjayAzadSln pic.twitter.com/U7y7tzor5c
सासंद नें नियम 267 के तहत नियमों के निलंबन का नोटिस दिया है इसी के साथ नियम 267 के तहत सदन की चर्चा की मांग उठाई है. संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोई सार्थक निर्णय नहीं लिया है. चीन द्वारा 1 हजार से ज्यादा घुसपैठ की कोशिशें की है. हमारी सेना के जवान करारा जवाब दे रहे हैं. पिछले वर्षों में चीन से आयात 60% तक बढ़ा है.
आपको बता दें कि तवांग सेक्टर में 9 दिसंबर को चीन और भारत के सैनिको के बीच झड़प की खबरें आई थी. चीनी सैनिको नें भारत के कुछ हिस्सों में घुसने की कोशिश की गई थी जिसपर भारत के सैनिकों ने उनकों मुंह तोड़ जवाब दिया था और चीनी सैनिको को खदेड़ दिया था.