Unified Pension Scheme: UPS पर बोले संजय सिंह “अगर OPS के है बराबर तो वापस क्यों नहीं लाते पुरानी स्कीम”

Unified Pension Scheme: UPS का हवा ही चली थी की मुद्दा गरमा गया। अब इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजियों का दौर शुरू हो चुका है।

Unified Pension Scheme: UPS का हवा ही चली थी की मुद्दा गरमा गया। अब इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजियों का दौर शुरू हो चुका है। बता दें कि आप नेता संजय सिंह ने इसे लेकर बड़ा बयान दे डाला है। उन्होंने कहा है कि UPS NPS से भी बदतर है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि अगर NPS और OPS बराबर है तो दो उसे ही क्यों वापस से लागू नहीं कर देते। मीडिया कर्मियों से बातचीत में संजय सिंह ने कहा कि इस पेंशन स्कीम के तहत एक कर्मचारी को साल भर में दी जाने वाली तन्खवाह में से 10 % काटा जाएगा जिसमें से 6 महीने के पैसे उसे दे दिए जाएंगे और 6 महीने के पैसे ये खुद अपने पास रख लेंगे। दूसरी बात जो उन्होंने कही की इस पेंशन स्कीम का फायदा लेने के लिए 25 साल की नौकरी करनी होगी। इसी पर उन्होंने आगे बताया कि मान लीजिए किसी की साल की तन्खवाह 12 लाख है जिसमें से 6 महीने की दे दी जाएगी और बाकी के 6 महीने के तो सरकारी खाते में ही जाएगी। इसे सरकार पेंशन देना कहती है और अगर ऐसा है भी तो कौनसा ऐहसान कर रहे हो भाई।

पैरामिलिट्री फोर्सेज़ का भी किया जिक्र

संजय सिंह ने कहा कि पैरामिलिट्री फोर्सेज़ में लोग 20 साल की नौकरी करने के बाद रिटायर हो जाते हैं। उनके तो 25 साल पूरे भी नहीं होंगे। आप उनको देंगे 10 हजार महीना यानी की देश की रक्षा करने वालों को मात्र 10 हजार मिलेंगे, क्योंकि वो पेंशन के दायरे में नहीं आते इसलिए उन्हें पेंशन नहीं मिलेगी।

Related Articles

Back to top button