तिरंगे के खिलाफ वालों को कर दिया जाए देश से बाहर, पिछडो को लेकर बीजेपी में मनमोटाव!

कुछ लोग सत्ता जब सत्ता में रहते है न उनको दलित याद आता है और न पिछड़ा याद आता है, अब वोट न किसी नेता के पॉकेट में है...

एक तरफ सरकार हर घर तिरंगा लगाने की अपील कर रही तो वहीँ सपा सांसद शफीकुर्रहमान के विवाद बयान पर बस्ती पहुँचे उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने शफीकुर्रहमान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, जिसको तिरंगे से परेशानी हो वह देश छोड़कर चला जाये।

संजय निषाद ने कहा कि तिरंगा देश की आन मान और शान है, इसी देश को आजाद कराने के लिए लोगो अपने प्राणों की आहुति दे चुके है, तिरंगे के खिलाफ किसी को बोलने का कोई अधिकार नही है, आने वाले समय मे इस तरह के लोगो को देश से बाहर कर दिया जाएगा, इस प्रकार तिरंगे पर बयान बाजी को लेकर कड़े कानून बनने चाहिए और ऐसे लोगो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

आपको बता दें कि बीजेपी में हाल ही में शामिल हुए ओपी राजभर के आने से पिछडो की राजनीति को लेकर मन मोटाव देखने को मिल रहा है। एक तरफ ओपी राजभर अपने को पिछडो का नेता बताते हैं तो वही संजय निषाद ने कहा कि भूचाल के साथ दलित और पिछड़े भी चाल को समझ चुके हैं, अंग्रेजो ने की भी चाल समझने में 11 वर्ष लगे थे, और बाद में जनता ने बगावत की थी।

संजय निषाद ने कहा कि कुछ लोग सत्ता जब सत्ता में रहते है न उनको दलित याद आता है और न पिछड़ा याद आता है, याद अगर कोई आता है तो उनके आसपास रहने वाले लोग ही याद आते हैं, इतना ही संजय निषाद ने कहा कि अब वोट न किसी नेता के पॉकेट में है और न किसी पार्टी में है, पार्टी की नीति और नियत के साथ है।

वहीँ अखिलेश यादव के सवाल पर योगी के मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव बड़े नेता है और बड़े पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। मै उनपर कुछ नही बोल सकता, लेकिन समाजवादी पार्टी जिसके लिए बनी थी उसपर ध्यान दे,ये अखाड़े के भाड़े के पहलवानों से नही बल्कि अखाड़े के पहलवानों को पैदा करे जैसे माननीय मुलायम सिंह जी थे, अगर पार्टी लोहिया की नीतियों को न भूली होती तो आज जनता क्यों भूलती इनको इशारों ही इशारों में योगी के मंत्री ने स्व.मुलायम की तारीफ भी कर डाली।

रिपोर्ट- अनुज प्रताप सिंह

Related Articles

Back to top button