
संतकबीरनगर में कलेक्ट्रेट पहुंची एक महिला ने डीएम ऑफिस के बाहर अपने ऊपर डीजल झिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की। महिला अपने पति के हत्यारोपियों द्वारा सरकारी ज़मीन पर किए गए कब्जे को खाली कराने को लेकर कार्यवाई की मांग कर रही थी। जिले के महुई गाँव की निवासी महिला के पति की 8 जून को जमीनी विवाद में हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। प्रशासन ने भी कुछ दिन पहले हत्यारोपियों के सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पैमाइश की थी और उनके सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को सही पाया था। अवैध अतिक्रमण को खाली कराने के लिए आज राजस्व टीम भी जाने वाली थी। मामले में कार्यवाई की मांग को लेकर पीड़ित महिला आज अपनी सास के साथ ज्वलनशील पदार्थ लेकर कलेक्ट्रट पहुंची और आत्मदाह का प्रयास किया।
आनन- फानन में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ कर महिला की जान बचाई। घटना के बाद सदर एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में पहुंची राजस्व टीम ने बुलडोजर चलाकर हत्यारोपियों द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया।









