संयुक्त सनातन रक्षक संघ ने राज्यपाल से अधिकारियों के निलंबन की मांग की, उत्तरकाशी में जन आक्रोश रैली में प्रशासन ने किया था लाठी चार्ज

राकेश उत्तराखण्डी ने कहा कि सूचना अधिकार में मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी में मस्जिद के नाम से कोई जमीन नहीं है।

उत्तरकाशी में जन आक्रोश रैली में हुए लाठी चार्ज के विरोध में आज यानी शुक्रवार को यमुनाघाटी में बाजार बन्द का पूरा असर देखने को मिला। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती देखने को मिली। वहीं संयुक्त सनातन रक्षक संघ के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी एंव अपर जिलाधिकारी के निलंबन की कार्यवाही के साथ उच्चस्तरीय प्रदेश कमेटी गठित करने का ज्ञापन उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा। इसके अलावा 15 दिनों के भीतर कार्यवाही न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है।

राज्यपाल से अधिकारी के निलंबन की मांग

दरअसल, उत्तरकाशी मुख्यालय में संयुक्त सनातन रक्षक संघ के बैनर तले जन आक्रोश रैली निकाली गयी। इस दौरान हुई लाठीचार्ज की हिन्दू संगठनों ने निंदा की। साथ ही विशेष समुदाय द्वारा पत्थराव किये जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। इसके अलावा संयुक्त सनातन रक्षक संघ ने उत्तरकाशी जिलाधिकारी डॉ. मेहरवान सिंह विष्ट और अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास के निलंबन की मांग राज्यपाल से की है। संयुक्त सनातन रक्षक संघ के मुख्य नेता राकेश उत्तराखण्डी ने कहा कि हिन्दू संगठनों के द्वारा शान्तिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की अनुमति प्रशासन से ली हुई थी। इसके बाबजूद जिलाधिकारी एंव अपर जिलाधिकारी द्वारा हिन्दुओं पर लाठीचार्ज किया गया। वहीं इस कार्यवाही की सभी ने निन्दा की है।

उत्तरकाशी में मस्जिद के नाम से कोई जमीन नहीं

राकेश उत्तराखण्डी ने कहा कि सूचना अधिकार में मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी में मस्जिद के नाम से कोई जमीन नहीं है। जिलाधिकारी भ्रामक खबरें चलाकर हिन्दुओं को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि लोक सूचना अधिकारी मिले दस्तावेज में साफ-साफ लिखकर दिया गया है कि बाड़ाहाट नगर क्षेत्र अन्तर्गत मस्जिद के नाम कोई भूमि स्वीकृत व फ्री होल्ड दर्ज अभिलेख नहीं है। इतना जरूर है कि कुछ लोगों के नाम पर जमीन है तो प्रशासन इसका खुलासा करें और एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर इस मस्जिद मामले की गहना से जांच करते हुए मस्जिद को ध्वस्त कराये।

Related Articles

Back to top button