Sardar Patel Death Anniversary: पुण्यतिथि पर CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- सरदार पटेल राष्ट्र की अखंडता के प्रतीक थे

भारत के पहले गृहमंत्री और लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 72वीं पुण्यतिथि है। लौह पुरुष की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई राजनेताओं ने श्रद्धांजलि दी है।

लखनऊ. भारत के पहले गृहमंत्री और लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 72वीं पुण्यतिथि है। लौह पुरुष की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई राजनेताओं ने श्रद्धांजलि दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को हजरतगंज स्थित जीपीओ पहुंचे। सीएम योगी ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने कहा भारत के निर्माण और संविधान बनाने में सरदार पटेल की भूमिका अहम थी। इस मौके पर उनके साथ यूपी कैबिनेट के कई सहयोगी मौजूद थे।

सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा सरदार पटेल जी को नमन है, सरदार पटेल राष्ट्र की अखंडता के प्रतीक थे, सरदार पटेल महान स्वतंत्रता सेनानी थे। एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने में उनका अहम योगदान था। भारत के निर्माण और संविधान बनाने में सरदार पटेल की अहम भूमिका थी। बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ आज कर्नाटक सरकार के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे। सीएम योगी शाम करीब 5 बजे केडी पर कर्नाटक सरकार के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे।

Related Articles

Back to top button