सरदार पटेल का महापरिनिर्वाण दिवस, CM योगी ने दिया श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने कहा, सरदार पटेल ने आज़ादी के आंदोलन का नेतृत्व किया और कई बार जेल की यातनाएँ सही। वे कभी भी आज़ादी के आंदोलन से विचलित नहीं हुए। उन्होंने भारत के विभाजन का पुरजोर विरोध किया और निज़ाम तथा नवाब को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा, कि भारत आज के समय सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के सपनों का भारत है।

उत्तर-प्रदेश: आज लौहपुरूष सरदारसरदार पटेल के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने लौहपुरूष सरदार पटेल को भारत के शिल्पी के रूप में याद करते हुए उनके योगदान को सम्मानित किया।

बता दें मुख्यमंत्री ने कहा, सरदार पटेल ने आज़ादी के आंदोलन का नेतृत्व किया और कई बार जेल की यातनाएँ सही। वे कभी भी आज़ादी के आंदोलन से विचलित नहीं हुए। उन्होंने भारत के विभाजन का पुरजोर विरोध किया और निज़ाम तथा नवाब को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा, कि भारत आज के समय सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के सपनों का भारत है।

आपको बता दें सीएम ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल के सपने को पूरा किया। उन्होंने कश्मीर से धारा 370 को हटाकर एकता और अखंडता की मिसाल प्रस्तुत की।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि सरदार पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनके संघर्ष और साहस से हमें देश के प्रति एकजुटता की प्रेरणा मिलती है।

Related Articles

Back to top button