
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक ड्रामा ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने पिछले हफ्ते टिकट काउंटरों पर अच्छी शुरुआत की. फिल्म सिनेमाघरों में अपने पहले वीकेंड में एक अच्छी खासी कमाई हांसिल करने में सफल रही. लेकिन पहले सोमवार को फिल्म की कमाई में 50% से ज्यादा की गिरावट देखी गई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सत्यप्रेम की कथा ने सोमवार को 4 करोड़ रुपये (शुरुआती अनुमान) कमाए, जिससे चार दिनों में इसका कुल कलेक्शन 42.50 करोड़ रुपये हो गया.
अपनी शुरुआती दिनों के कलेक्शन को बरकरार रखने के लिए फिल्म को इस सप्ताह के दौरान लगातार कमाई करनी होगी. इन दिनों कोई बड़ी बॉलीवुड रिलीज नजर नहीं आ रही है, लेकिन कार्तिक-कियारा की फिल्म को पंजाबी कॉमेडी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 से कुछ कम्पीट करना पड़ रहा है. फिल्म को सप्ताह भर आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर रहना होगा.
सत्यप्रेम की कथा कार्तिक आर्यन के लिए कुछ राहत लेकर आई है, जिन्होंने साल की शुरुआत तेलुगु ब्लॉकबस्टर अला वैकुंठपुर्रमलू की रीमेक शहजादा की असफलता के साथ की थी. फिल्म अपने लाइफ पीरियड में केवल 32.20 करोड़ रुपये ही कमा सकी. लेकिन कियारा की आखिरी फिल्म जुग-जुग जीयो ने सत्यप्रेम की कथा से बेहतर बिजनेस किया था. अनिल कपूर, नीतू कपूर और वरुण धवन अभिनीत, इसने सिनेमाघरों में 85.03 करोड़ रुपये के साथ अपना परफॉरमेंस पूरा है.