Desk : सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महिना होता है. इस साल सावन की धूम 14 जुलाई से शुरू हो रही है. भगवान शिव के भक्तों के लिए सावन के महीने का खास महत्व होता है. इसको लेकर भक्त भगवान शिव की पूजा के लिए काफी तैयारियां करते हैं. इस बार सावन का महीना 11 अगस्त तक रहेगा. सावन के महीने में सोमवार का महत्व विशेष होता है. सावन के सोमवार के दिन बाबा भोले नाथ की विशेष पूजा की जाती है.
आइए हम आपको बताते हैं कि वो कौन से तरिके हैं जिससे आप बाबा भोले नाथ को खुश कर सकते हैं. यदि पूजन के दौरान इन बातों का ध्यान रखा जाए तो आपको भगवान शिव की पूजा करने मे मदद मिलेगी.
सोमवार के दिन विशेष पूजन का रखे ध्यान
सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व होता है, इसलिए ध्यान रखे कि सोमवार को विशेष पूजन करें. पुराणों मे ऐसी मान्यता है कि सावन में सोमवार को किया गया पूजन काफी महत्व रखता है. इस बार सावन में कुल 4 सोमवार पड़ेंगे. सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ रहा है.
इस दिन महिलाएं रख सकती हैं व्रत
सावन में कुवारी कन्याएं और महिलाओं का व्रत विशेष माना जाता है. धार्मिक मान्यतानुसार, कुंवारी कन्याएं सावन के सोमवार का व्रत सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए करती हैं.जबकि सुहागिन महिलाएं पति के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए यह व्रत रखती हैं.
सावन में व्रत के दौरान रखे इस बात का ध्यान
सावन में व्रत के दौरान सात्विक भोजन का सेवन करना चाहिए. कोशिश करें कि सादे नमक की जगह सेंधा नमक का सेवन करें. व्रत के दौरान मौसम के अनुकूल फल का सेवन करना चाहिए. अगर व्रत में फालाहार करना चाहते हैं तो इसके लिए सेब, केला, अनार इत्यादि को शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा साबूदाना, दूध, दही, छाछ और पनीर का सेवन किया जा सकता है.