
अटल फाउंडेशन का सह अध्यक्ष बनाए जाने पर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. मंगलवार को भारत समाचार से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से एक काम के सिलिसिले में कॉल की थी तो कुछ व्यस्तता के चलते उन्होंने कुछ समय बाद मुलाकात के लिए बुलाया.
उन्होंने कहा कि “इसके सवा घंटे बाद जब हम लोग पहुंचे तो वहां श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन की एक बैठक हो रही थी. बैठक में अटल जी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर होने वाले कवि सम्मेलन की तैयारी चल रही थी. इस बीच उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की नजर पड़ी और उन्होंने मुझे बुलाया.”
इसके बाद उन्होंने घोषणा की कि आज से ये फाउंडेशन के सह अध्यक्ष रहेंगे. राजभर ने कहा कि हमारी पार्टी भले ही अलग है लेकिन अटल जी भी कहा करते थे कि शिक्षा स्वास्थ्य फ्री दो तो वही लड़ाई तो हम भी लड़ रहे हैं. वहीं बीजेपी के साथ गठबंधन के सवाल को लेकर सुभासपा प्रमुख ने कहा चूंकि एक बड़ा मामला वोट का होता है. तो अभी वो समय दूर है. अभी हम लोग समाज में जो वंचित लोग हैं, अपने हक अधिकार से उनको अपने साथ जोड़ने की कवायद में लगे हैं.
लोगों के बीच में जाकर अपने संगठन को मजबूत कर रहे हैं. ये कटु सत्य है कि गठबंधन होगा. कहां होगा अभी वो तय नहीं है लेकिन गठबंधन होगा. राजभर ने कहा कि ये गठबंधन चुनाव के चार-पांच महीनों के अंदर गठबंधन होगा. बहरहाल अभी गठबंधन का कोई इरादा नहीं है. चुनावों के दौरान इन सभी मुद्दों पर चर्चा होगी.