
Desk: सुभासपा नें की सावधान यात्रा की शुरुआत. इस यात्रा को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नें हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. सुभसपा की ये यात्रा यूपी और बिहार में जाएगी. लखनऊ से शुरू को होकर पटना में खत्म होगी ये यात्रा. यूपी के विभिन्न जिलों होते हुए पटना में खत्म होगी यात्रा. यात्रा के समापन के दिन 27 अक्टूबर को पटना में ओमप्रकाश राजभर रैली करेंगे.
ओमप्रकश राजभर नें यात्रा को रवाना करनें से पहले एक प्रेसवार्ता की और कई बातें कहीं. सुभसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नें कहा कि आज से SBSP की सावधान यात्रा की शुरुआत हुई है. ओपी राजभर नें कहा कि जनता को सावधान करने के लिए यात्रा हो रही है. उन्होने बताया कि लखनऊ से शुरू होकर पटना में खत्म होगी यात्रा. यात्रा के जरिए हम लोग जनता को आगाह करेंगे. ओपी राजभर नें कहा कि गरीब का इलाज फ्री में होना चाहिए. युवा बेरोजगार होता जा रहा है. प्रदेश में अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए.
आपको बता दें कि ओपी राजभर नें इस यात्रा को लेकर पहले जानकारी दी थी और लोगो से इससे जुड़ने को लेकर आग्रह किया था. आने वाले चुनाव को लेकर ओपी राजभर की यात्रा अहम मानी जा रही है. गौर हो कि यूपी विधान सभा में ओपी राजभर नें सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था हालांकि इस चुनाव में उनको प्रत्यासित सफलता नही मिली थी.









