SC ने अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में यूपी सरकार को जारी किया नोटिस, 4 हफ्ते का दिया समय

सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले में यूपी पुलिस को नोटिस जारी किया है. अतीक की बहन आयशा नूरी ने अतीक अशरफ की पुलिस कस्टडी के दौरान हुई हत्या की सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा जांच की मांग की थी.

नई दिल्ली; सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले में यूपी पुलिस को नोटिस जारी किया है. अतीक की बहन आयशा नूरी ने अतीक अशरफ की पुलिस कस्टडी के दौरान हुई हत्या की सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा जांच की मांग की थी. इसी याचिक के आधार पर यूपी सरकार को नोटिस जारी किया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से 2017 से अब तक यूपी में हुए एनकाउंटर के मामले में 4 हफ्ते में हलफनामा दाखिल करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने बताने को कहा कि चौहान कमीशन की रिपोर्ट में दिए गए सुझाव को लागू किया गया या नहीं. याचिककर्ता वकील विशाल तिवारी ने कहा कि चौहान कमीशन की रिपोर्ट में दिए गए सुझाव को लागू नहीं किया गया है.

Related Articles

Back to top button